प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- बनी तेरहमील। पट्टी के चंद्रोदय इंटर कॉलेज के 2021 और 2022 बैच में अध्ययनरत विद्यार्थी रहे दो सगे भाई सौरभ तिवारी, सचिन तिवारी ने नीट 2025 उत्तीर्ण की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विद्यालय में आने पर दोनों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी अव्वल रहे हैं। दोनों को अध्यापकों और विद्यालय के उदयराज सिंह ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...