शामली, जून 17 -- शामली। एनईईटी (नीट) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं का जेनिसस इंस्टीटयूट में स्वागत किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल है। इंस्टीटयूट ने दावा किया है कि उनके यहां 40 में से नौ छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। जेनिसिस में आयोजित प्रेसवार्ता में निदेशक जितेंद्र अहलावत ने बताया कि उनके संस्थान में अध्ययनरत छात्र कार्तिक सैनी ने 720 में से 582 अंक प्राप्त कर शामली जिला टॉप किया है। शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी की छात्रा और उनके यहां अध्ययनरत छात्रा रितिका वर्मा ने 572 अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके साथ ही अ*िाषेक ने 560 अंकों के साथ जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। निशु ने 556 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। अक्षित गर्ग ने 552, आबान मिर्जा ने 535, नाव...