गाज़ियाबाद, जून 15 -- मोदीनगर। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में मोदीनगर महेश पार्क निवासी सक्षम गर्ग ने 1160 वीं रेंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। महेश पार्क कॉलोनी निवासी सक्षम गर्ग ने नीट प्रवेश परीक्षा 2025 में 720 में से 603 अंक प्राप्त किया। ऑल इंडिया रैंक में सक्षम गर्ग की 1160वीं रैंक आई है। सक्षम गर्ग ने 12 बोर्ड परीक्षा में 97.75 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल टॉप किया था। पिता अनुज कुमार गर्ग का कहना है कि यह उनके पुत्र की मेहनत का फल है। रविवार को पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली, समाजसेवी अजय कुमार आदि ने समक्ष को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...