सीतामढ़ी, जून 15 -- रीगा। प्रखंड क्षेत्र के रीगा प्रथम पंचायत अंतर्गत मझौरा गांव निवासी गोविंद कुमार के पुत्र अक्षत शांडिल्य ने नीट प्रवेश परीक्षा में 115 वा रैंक लाया है। बताया गया कि अक्षत की बहन पिछले साल नीट की परीक्षा निकाली थी। बताया गया कि कुल 720 अंक की परीक्षा में 642 अंक मिला है। बताया गया कि अक्षत के पिता गोविंद कुमार रेलवे में चीफ लॉ असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। माता डेजी सिंह गृहणी है। वही उनके दादा शिव चंद्र प्रसाद ठाकुर जो सीतामढ़ी के सिविल कोर्ट में वकालत करते है। वही उनकी दादी वीणा ठाकुर गृहणी है। दादा शिवचंद्र प्रसाद ठाकुर ने बताया कि पोता और पोती दोनो की पढ़ाई दसवीं तक बिहार के पूर्णिया में हुई। उसके बाद दिल्ली में रहकर पढाई किया है। उन्होंने बताया कि अक्षत के पिता गोविंद कुमार पहले एयर फोर्स में उनकी नौकरी लगी। उसके बा...