समस्तीपुर, मई 5 -- NEET Exam 2025: रविवार (4 मई) को आयोजित नीट यूजी की परीक्षा में स्कॉलर को बैठाने के मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए डॉक्टर समेत दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों शख्स की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी टारा के स्व. लक्ष्मी प्रसाद सिंह के पुत्र डॉ. रंजीत कुमार के रूप में की गई है। वहीं दूसरे शख्स की पहचान दरभंगा जिले के लहेरिरासराय रहमगंज निवासी सुरेश मल्लिक के पुत्र रामबाबू मल्लिक के रूप में की गई है। पता लगाया जा रहा है कि इनके संबंध संजीव मुखिया से हैं या नहीं। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार डॉक्टर रंजीत कुमार बेगूसराय जेल में पोस्टेड है। उसके मोबाइल से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी मिले है। गिरफ्तार लोगों के पास से 3 मोबाइल, 1 कार और 50 हजार नगद रूप...