लखनऊ, मई 4 -- परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थी दिखे मायूस सीसी कैमरे और पुलिस की निगरानी में 74 केन्द्रों पर हुई नीट लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। चिकित्सा विश्वविद्यालयों, संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को हुई नीट में फिजिक्स के सवाल हल करने में अभ्यर्थी पस्त हो गए। कठिन और घुमावदार सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। परीक्षा देकर बाहर केन्द्रों से बाहर निकले अभ्यर्थी मायूस थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि फिजिक्स में आंकिक और थ्योरी के सवाल घुमावदार थे। जेईई मेंस स्तर के सवाल पूछे गए। अभ्यर्थी 50 फीसदी सवाल हल नहीं कर पाए। बायो और कमेस्ट्री के सवाल थोड़ा आसान थे, लेकिन बीते वर्ष की तुलना में कठिन थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार की कटऑफ कम जाने की उम्मीद है। देर से पहुंचे अभ्यर्थी लौटाए गए लखनऊ में बने नीट के 74 के...