धनबाद, मई 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के सात केंद्रों पर रविवार को नीट (मेडिकल इंट्रेस परीक्षा)का आयोजन किया। कड़ी सुरक्षा और निगरानी में छात्रों की परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर जारी ड्रेस कोड का पालन कराया गया। परीक्षा केंद्र के आसपास जिला प्रशासन ने सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक निषेधाज्ञा लागू थी। परीक्षा में इस बार फिजिक्स के पेपर ने छात्र-छात्राओं को उलझाया। वहीं बायो और केमिस्ट्री के पेपर फिजिक्स के मुकाबले आसान थे। रविवार को सुबह 11 बजे से ही परीक्षार्थियों की इंट्री परीक्षा केंद्रों पर शुरू कर दी गई। नीट के लिए जारी निर्देश के बावजूद कुछ छात्र-छात्राओं ने मोबाइल तो कोई ईयर रिंग पहनकर पहुंच गई थी। परीक्षा केंद्र के बाहर जांच के दौरान कई छात्रों से मोबाइल लिया गया, वहीं कुछ की घड़ी तो कुछ की ईयर रिंग खुलवाई गई। दोपहर डेढ़ ...