लखनऊ, नवम्बर 30 -- नीट (यूजी-पीजी) में दाखिला और पास कराने के नाम पर 100 करोड़ से अधिक की ठगी के सरगना प्रेम प्रकाश के खिलाफ सहारनपुर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वहां भी उसने करीब 10-15 लोगों से करोड़ों की ठगी की थी। साइबर थाना इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने सहारनपुर पुलिस से इस संबंध में ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही साइबर थाने की टीम जालसाज प्रेम प्रकाश को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी में है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस उसके गिरोह के संबंध में पूछताछ करेगी। चूंकि डीपीएस की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी का मामला करीब 10 साल पुराना है। इस लिए पुलिस को अभी तक उसका कोई पीड़ित नहीं मिला है। पुलिस उसके पीड़ितों के बारे में भी प्रेम प्रकाश से पूछताछ करेगी। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि सहारनपुर पुलिस से प्रेम प्रकाश के सं...