कोडरमा, जून 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के कादोडीह के गगरेसिंघा निवासी पारा शिक्षक बीरेंद्र यादव के पुत्र सुजीत कुमार ने नीट की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। सुजीत ने इस परीक्षा में 570 अंक प्राप्त किए हैं और उनका ऑल इंडिया रैंक 5258 है। उनकी इस उपलब्धि से गांव सहित पूरे इलाके में खुशी की लहर है। सुजीत ने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा में सफलता पाई है। पहले भी उन्होंने लगातार मेहनत करते हुए दसवीं में 80 फीसदी और इंटरमीडिएट में 92 फीसदी अंक अर्जित किए थे। उनके पिता बीरेंद्र यादव ने बताया कि सुजीत ने कोटा में दो वर्षों तक नीट की तैयारी की थी और पिछले एक वर्ष से वह विशाखापत्तनम में पढ़ाई कर रहे थे। सुजीत की इस सफलता पर उनके परिवार में जश्न का माहौल है। गांव के लोगों ने भी इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताया। जिला परिषद ...