बिहारशरीफ, मार्च 4 -- नीट पेपर लीक का मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर पर ईओयू ने चिपकाया इश्तेहार 8 माह से चल रहे हैं फरार , अबतक पेपर लीक में मुखिया पुत्र समेत 36 गिरफ्तार तीन बार घर पर आकर जांच कर चुके हैं ईओयू और सीबीआई के अधिकारी फोटो : नगरनौसा : नगरनौसा के शाहपुर बलवा गांव में संजीव मुखिया के घर पर इश्तेदार चिपकाती ईओयू की टीम। नगरनौसा (नालंदा), निज संवाददाता। चर्चित नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उर्फ संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पटना से ईओयू की टीम संजीव मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पहुंची। स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तिहार चिपकाया। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। बताया गया कि तय तिथि तक आत्...