पटना, अप्रैल 25 -- नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया आखिरकार पकड़ा गया। बिहार पुलिस की एसटीएफ ने उसे पटना से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया। वह बीते कई महीनों से फरार चल रहा था। उस पर बिहार पुलिस ने पिछले दिनों 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। इससे पहले पेपर लीक केस में मुखिया के बेटे समेत 36 अन्य लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बिहार एसटीएफ और ईओयू की टीम संजीव मुखिया से पूछताछ कर रही है। वह पेपर लीक की मुख्य कड़ी है, इससे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं। देश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 5 मई 2024 को आयोजित की गई नीट पीजी का पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था। पटना के एक निजी स्कूल में में सॉल्वर गैंग द्वारा कुछ नीट अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले पेपर रटवाते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद अन्य राज्यों में भी पेपर ल...