नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी)-2025 की तारीख बदलने की अनुमति देने की मांग की राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ( एनबीई) की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। एनबीई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर नीट-पीजी-2025 की तारीख बदलने की अनुमति देने की मांग की है। अर्जी में, एनबीई ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 15 जून को नीट-पीजी आयोजित करना संभव नहीं होगा, इसलिए 3 अगस्त को एक पाली में सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक नीट पीजी आयोजित करने की अनुमति दी जाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक पाली में नीट पीजी आयोजित करने का आदेश दिए जाने के बाद एनबीई ने 15 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित करते हुए परीक्षा की तारीख बढ़ाने की अनुमति देने की मां...