जमशेदपुर, अगस्त 20 -- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। जमशेदपुर से इस परीक्षा में 500 डॉक्टर शामिल हुए थे, जिनमें से 185 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही काउंसिलिंग का शेड्यूल भी घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि पीजी परीक्षा का आयोजन तीन अगस्त 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुआ था। इसमें शहर के 300 चिकित्सकों सहित देशभर से कुल 2.42 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। नीट रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों की प्रतीक्षा खत्म हो गई। व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 29 अगस्त से डाउनलोड किए जा सकेंगे। एनबीईएमएस ने स्पष्ट किया है कि विषय विशेषज्ञों द्वार...