नई दिल्ली, जनवरी 27 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड नीट-पीजी 2025 में प्रश्न पत्रों और उत्तर कुंजी जारी न करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई। न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने नीट-पीजी के प्रश्न पत्रों को जारी न करने की नीति के पीछे के तर्क पर संदेह जताया। पीठ ने कहा कि हम इस मामले की विस्तार से सुनवाई करेंगे। हमें अभी भी इसके लिए औचित्य की जरूरत है। हम पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। हम इसकी पड़ताल करेंगे। अदालत नीट-पीजी की उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्रों को सार्वजनिक करने के अनुरोध संबंधी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने अदालत में दाखिल हलफनामे में कहा कि उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्रों को सार्वजनिक न करने की नीति का उद्देश्य इस 'राष्ट्र...