नई दिल्ली, मई 26 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी)-2025 दो पालियों में आयोजित किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमति जताई। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने इस साल नीट-पीजी 15 जून को कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर दो पालियों में आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी की है। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि नीट पीजी परीक्षा दो पालियों में आयोजित करने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने 23 मई को कहा था कि याचिका को सुनवाई के लिए अगले सप्ताह सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता ने सोमवार को पीठ के समक्ष दोबारा से याचिका का उल्लेख किया और जल्द सुनवाई का आग्रह करते हुए कहा कि 2 जून को प्रवेश ...