मधेपुरा, जून 19 -- मधेपुरा। शहर के सुखासन रोड स्थित होप नर्सिंग होम के वरीय चिकित्सक व गम्हरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुरेश कुमार चौधरी एवं शिक्षिका रेणुका कुमारी के पुत्र सुधांशु कुमार ने प्रथम प्रयास में नीट मेडिकल परीक्षा में सफलता प्राप्त किया। डॉ.चौधरी ने बताया कि सुधांशु कुमार की सफलता पर पिपरा ब्लॉक के थूमहा गांव में खुशी का माहौल है। उसके नाना बैद्यनाथ चौधरी, फूफा देवनारायण चौधरी, बड़े पापा डॉ. रमेश चौधरी, महेश चौधरी, होप नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. सुदर्शन कुमार, आलोक कुमार, रणवीर कुमार सहित अन्य लोगों ने खुशी जतायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...