रिषिकेष, अगस्त 20 -- यूजीसी नीट परीक्षा में ऋषिकेश के छात्र आयनेश रतूड़ी ने ऑल इंडिया में 30,823 रैंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर बुधवार को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कार्यकर्ताओं संग आयनेश रतूड़ी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्याम रतूड़ी एवं प्रीति रतूड़ी के पुत्र आयनेश रतूड़ी ने अपने यूजीसी नीट परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में 38,823 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आयनेश ने बताया कि उन्होंने घर पर रहकर ही ऑनलाइन माध्यम से नीट की तैयारी की। मौके पर कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं, समाजसेवी टीका राम पूर्वाल, आदित्य, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...