बोकारो, जून 16 -- सोमवार को एआरएस पब्लिक स्कूल में नीट परीक्षा में सफल सारिका को सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक आरएल यादव ने कहा कि सारिका हर्षिका ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 10958 रैंक व ओबीसी श्रेणी में 4627 रैंक लाकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरान्वित किया है। नीट परीक्षा में सारिका ने कुल 553 अंक प्राप्त किया। सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षको के साथ अपने माता-पिता को दिया। निदेशक रामलखन यादव व प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने सरिका को बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कहा कि जेईईमेंस में भी सारिका ने 96 परसेंटाइल प्राप्त किया। लेकिन मेडिकल के क्षेत्र में ही करियर बनाना चाहती है। सारिका के पिता रेलवे में कार्यरत हैं, जबकि माता गृहणी हैं। मौके पर प्रबंधक सत्यम, उपप्राचार्य सुमनकांत ठाकुर, प्रभारी उमा शंकर सिंह, रंजित, अ...