रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- चार मई को 6 केंद्रों पर कराई जाएगी नीट परीक्षा रुद्रपुर। चार मई रविवार को जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 का आयोजन अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2386 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कलक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों और समन्वयकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही केंद्र परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी तथा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल गैजेट ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी, ...