मुजफ्फर नगर, जून 15 -- नीट परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणामों में जनपद के छात्र-छात्राओं ने सफलता हांसिल की है। बेहतर अंक प्राप्त करने पर रविवार को विभिन्न इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम हुए, जहां शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। आकाश एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के मुजफ्फरनगर केंद्र से 17 छात्रों ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर डीके मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फरनगर शाखा के भूमि मित्तल, ओजल सिंघल, संस्कृति अंगरीश, अनुष्का अग्रवाल, सोहा खान, मोहम्मद आसिम, वंश कुमार, वानिया, राबिया समानी, लव्य कक्कड़, अश्जा फातिमा, हाफ़सा रहीम, तनु यादव, दिशांत कुमार, नंदिनी रुहेला, इशिका वर्मा, फरमान, औरतनिष्क वैद्य ने असाधारण अकादमिक उत्कृष्टता और समर्पण का परिचय दिया है। नीट परीक्षा में बेहतर र...