अयोध्या, जून 16 -- रुदौली। एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ के दो छात्र पीयूष मिश्र और सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सिद्धार्थ शंकर ने इसी वर्ष जेईई एडवांस्ड की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। पीयूष के पिता नवीन मिश्र ने बताया कि बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं। वहीं सिद्धार्थ के बाबा हरिशंकर पाण्डेय ने विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया। विद्यालय के प्रबंधक अनिल पाठक ने इस सफलता पर गर्व जताया है। पूराबाजार संवाददाता के अनुसार विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम खजूराबर निवासी अभिषेक वर्मा पुत्र कपिल देव वर्मा ने नीट परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र के साथ-साथ माता-पिता का मान बढ़ाया है। पिता कृषक एवं माता माधुरी वर्मा ग्रहणी हैं। उनका ऑल इंडिया रैंक 26000 एवं कैटिगरी रैंक 11962 है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...