गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी-2025 में शनिवार को गुरुग्राम के 73 छात्र पास हुए है। गुरुग्राम जिले से पांच सौ से अधिक छात्रों ने नीट की परीक्षा दी। नीट के नतीजों में दक्ष पटेल ने जिले भर में टॉप कर किया। दक्ष का 368रैंक ऑल इंडिया में आया है। उसने 720 में से 624 अंक प्राप्त कर न सिर्फ जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। इसी तरह नैना ने 720 में 512 अंक लेकर ऑल इंडिया में 21936 रैंक पाया है। इसी तरह प्रशांत का 720 में 363 अंक और दीया का 720 में 363 अंक मिले है। नीट की इस सफलता के बाद सेक्टर-84 के खेड़की दौला निवासी नैना का लक्ष्य प्रतिष्ठित एम्स में दाखिला लेकर समाज सेवा करना है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए रात के तीन बजे तक पढ़ाई करती थी। सर्दियों के मौसम में सुबह जल्दी उ...