बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में जनपद के मेधावियों ने अपना परचम लहराया है। परिणाम घोषित होने के बाद होनहारों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय से लेकर घरों तक खुशियां छा गई। शिक्षकों, परिचितों एवं शुभचिंतकों से होनहारों ने खूब बधाई लूटी। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। इसको लेकर सुबह से ही कोचिंग संस्थानों और विद्यालयों में खुशी का माहौल छा गया। मेधावी अपने-अपने अंकों का मिलान करते नजर आए। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं होनहार अपनी इस सफलता पर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते नजर आए। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। परिवार के साथ होनहारों ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। ये हैं मेधावी : बस्ती। ...