जमुई, जून 19 -- नीट परीक्षा में चयनित होने पर चांय की प्रीति कुमारी सम्मानित नीट परीक्षा में चयनित होने पर चांय की प्रीति कुमारी सम्मानित फोटो-20 : नीट परीक्षा में चयनित होने वाली प्रीति कुमारी को सम्मानित करते लोग झाझा, नगर संवाददाता नीट परीक्षा में चयनित होने पर चांय की प्रीति कुमारी को सोमवार को सम्मानित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रखंड उपाध्यक्ष हरिशंकर साह एवं गृहणी माता श्रीमती मीना देवी की पुत्री प्रीति कुमारी ने नीट परीक्षा में 11546 वां रैंक एवं 720 में 552 अंक लाकर परीक्षा में चयनित होकर यह सिद्ध कर दिखाया कि सुदूर गांव की रहने वाली एवं ग्रामीण क्षेत्र में परवरिश पा कर भी यदि कोई छात्रा सच्ची लगन से मेहनत करती रहे तो सफलता से उसे कोई रोक नहीं सकता। प्रीति ने बताया कि उसने दसवीं की परीक्षा झाझा के संत जोसेफ ...