लातेहार, जून 15 -- चंदवा, प्रतिनिधि। मेन रोड निवासी विनय कुमार विद्यार्थी के बेटे पियूष कुमार गुप्ता ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। उसने 720 में से 550 अंक प्राप्त किए। ऑल इंडिया में 12308 वीं रैंक मिली। ओबीसी कैटेगरी में 5268वीं रैंक हासिल की। पियूष ने बताया कि उसने सिर्फ एक साल की तैयारी में यह सफलता पाई। पियूष ने मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉप किया था। इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्लस टू हाई स्कूल चंदवा से की। उस परीक्षा में वह लातेहार जिला टॉपर रहा। नीट में भी उसने बेहतर प्रदर्शन किया। पिता विनय कुमार और मां सोनी देवी चंदवा में बुक स्टॉल चलाते हैं। दोनों ने बताया कि पियूष ने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। उसी लक्ष्य को लेकर मेहनत की और सफलता पाई। पियूष की शुरुआती पढ़ाई ग्रीनफील्ड एकेडमी चंदवा में हुई। इंटर के बाद उसने गोल इंस्टीट्यूट पटन...