मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा की जांच कर रही सीबीआई की टीम बुधवार को एसकेएमसीएच पहुंची। सीबीआई के दो अधिकारी एसकेएमसीएच आए, लेकिन प्राचार्य के छुट्टी पर रहने के कारण उन्हें नीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के रूप में शामिल होने वाले छात्रों का ब्योरा नहीं मिल पाया। सीबीआई अधिकारी गुरुवार को फिर एसकेएसमीएच आ सकते हैं। नीट परीक्षा फर्जीवाड़ा में सीबीआई को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सीबीआई को आशंका है कि नीट परीक्षा फर्जीवाड़े का एसकेएमसीएच से गहरा जुड़ाव है। नीट परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को शामिल कराने वाले गैंग ने एसकेएमसीएच के टॉपर छात्रों से संपर्क किया था। बीते साल पांच मई को हुई परीक्षा में नीट के अलग-अलग तीन सेंटरों पर एसकेएमसीएच के छात्र फर्जी परीक्षार्थी के रूप में पकड़े गए...