चंदौली, जून 16 -- शहाबगंज। विकास खण्ड के बड़ौरा गांव निवासी ऋचा गुप्ता ने नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस सफलता से परिवार के साथ ही ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। उसने इस सफलता का श्रेय परिवार और गुरुजनों को दिया है। बरांव के परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात उनके पिता कन्हैया लाल गुप्ता और ग्रहणी मां रेनू गुप्ता ने बताया कि उसका बचपन से डॉक्टर बनने का सपना था। उसने कक्षा 10 महर्षि अरविंद शिक्षण संस्थान कमती कलां एवं कक्षा 12 एसआरवीएस सिकंदरपुर से प्रथम श्रेणी से पास किया। वहीं 2025 नीट परीक्षा में उसने 98.94 के साथ 531 अंक पाकर ओबीसी कैटगरी में 10660 एवं जनरल कैटगरी में 23443 वां स्थान प्राप्त किया है। उसने 2024 के नीट परीक्षा में 618 अंक प्राप्त किया था। एमबीबीएस में नामांकन नहीं मिला तो आयुर्वेद कॉलेज हंडि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.