सहारनपुर, जून 18 -- देवबंद। स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। विद्यालय प्रबंधतंत्र ने पांचों विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सोमवार शाम स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नीट परीक्षा में स्कूल का नाम रोशन करने वाले फैज आलम (571), सामिया सिद्दीकी (529), अयान खान (535), जैद राव (350) और सफिया अंसार (330) ने अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य शिप्रा सहगल और मेंटरिंग हैड डा. मलिक मोअज्जम ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक ऊंचाईंयों को छूने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हैड मास्टर मुशीर उज्जमा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...