लातेहार, फरवरी 25 -- लातेहार संवाददाता। जिले में नीट-यूजी परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी और एसपी ने सोमवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जिले में नीट-यूजी परीक्षा को आगामी 4 मई को आयोजित होगी। इस दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्र केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगाए गए सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को डीसी ने निर्देशित किया कि बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे, जिससे कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह सके। उन्होंने परीक्षा केंद...