पटना, मई 2 -- चार मई को आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एडवाइजरी जारी की है। ईओयू ने इसके जरिए परीक्षार्थियों को सतर्क करते हुए नीट पेपर को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इससे जुड़ी शिकायत के लिए ईओयू ने मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर 8544428404 और ईमेल आइडी spcyber-bih@gov.in जारी किया है। ईओयू ने कहा है कि प्रश्न-पत्र या उत्तर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी का प्रयास भी किया जा सकता है, जिससे बचने की आवश्यकता है। अगर कोई भी व्यक्ति नीट से जुड़े प्रश्न-पत्र या उत्तर उपलब्ध कराने के बदले पैसे की मांग करें तो नजदीकी थाने या साइबर थाने में सूचना दें। अगर कोई व्यक्ति फोन या मैसेज के जरिए प्रश्न पत्र या उत्तर देने की बात करे तो उस पर भरोसा नहीं करें। तुरंत अपने नजदीकी थाना या स...