उरई, अप्रैल 30 -- उरई। आगामी चार मई को होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग जुटा हुआ है। डीएम ने शांतिपूर्ण, नकल विहीन, पारदर्शिता से परीक्षा को लेकर मंगलवार को परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान सुरक्षा से लेकर सभी इंतजाम दुरुस्त रखने के केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए। जिले में चार मई को नीट यूजी कराने को जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने डीवी कॉलेज और आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान लापरवाही न बरती जाए। जनपद में पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। आचार्य नरेंद्र देव इंटर...