प्रमुख संवाददाता, मई 4 -- नीट परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण यूपी की राजधानी लकनऊ में केकेसी के पास और लखनऊ विवि रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस वाहनों को निकालने में जुटी हुई है। फिर भी एकाएक भीड़ के कारण वाहनों को रेंग कर चलना पड़ रहा है। नीट की परीक्षा के लिए लखनऊ में कुल 73 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 35 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया है। चारबाग रेलवे स्टेशन के पास केकेसी सहित पास के दो अन्य विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से यहां दोपहर 12 बजे से ही ट्रैफिक का दबाव बनने लगा। दोपहर पौने एक बजे तक जाम की स्थिति बन गई थी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की टीम व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। दबाव के कारण यहां वाहनों की रफ्त...