बोकारो, मई 3 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई यानी रविवार होने जा रहा है। परीक्षा के स्वच्छ व कदाचार मुक्त संचालन के लिए धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने अपने-अपने अनुमंडल के सभी परीक्षा केन्द्रों के परिसर के 500 (पांच सौ गज) की परिधि के अन्तर्गत कार्यों व गतिविधियों पर रोक लगाया है। जारी आदेश में कहा गया है कि पाँच या पाँच से अधिक की संख्या में व्यक्तियों के एक साथ किसी भी स्थान विशेष पर एकत्रित होने, भ्रमण करना अथवा भीड़ लगाना निषेध रहेगा। किसी भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के द्वारा निषेधाज्ञा क्षेत्र अन्तर्गत किसी प्रकार का कोई आग्नेयास्त्र, परंपरागत हथियार तथा लाठी, डण्डा, भाला, तीर-धनुष, फर्सा इत्यादि में से कोई भी हथ...