कटिहार, मई 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा रविवार को जिले में पांच केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। इस बार अभ्यर्थियों के लिए है सख्त नियम जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए कुछ सख्त नियमों का पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपना पेन लेकर नहीं आएंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही पेन मुहैया कराया जाएगा। परीक्षा के लिए बनाए गए पांच केंद्रों में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, प्लस टू गांधी हाई स्कूल न्यू कॉ...