लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में आज नीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। नीट की परीक्षा शहर के सात केंद्रों पर होगी। शहर में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों पर कुल 3001 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रशासन ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। नीट की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। वही सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए जैमर भी लगाए गए हैं। रविवार को जिले में नीट की परीक्षा शहर के सात केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में सात केंद्रों पर कुल 3001 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नीट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ परीक्ष...