पटना, दिसम्बर 20 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से मेडिकल (नीट) और इंजीनियरिंग (जेईई) की तैयारी के लिए संचालित नि:शुल्क आवासीय और गैर आवासीय कोचिंग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित होगी। इसमें साढ़े छह हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 2400 से अधिक छात्राएं और चार हजार से अधिक छात्र शामिल हैं। समिति ने नामांकन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र पहले ही coaching.biharboardonline.com पर जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन मौर्या विहार कॉलोनी, कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर में होगा। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चलेगी। समिति ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा केन्द्र में 10 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...