वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 19 -- यूपी के गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ऐक्शन मोड में है। पुलिस और एसटीएफ को पशु तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का टारगेट मिल गया है और दोनों इस काम में जोरशोर से जुट गई हैं। मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। इस बीच कुशीनगर और देवरिया के एसपी को हटाकर डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किए जाने की कार्रवाई को भी पशु तस्करों पर अंकुश न लगा पाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। देवरिया के एसपी पर जनशिकायतों के सुनवाई में लापरवाही का भी आरोप है। पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव के टोला महुआ चाफी के रहने वाले दीपक को सोमवार रात पशु तस्करों ने अगवा कर मार डाला था। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मंगलवार देर ...