प्रधान संवाददाता, जनवरी 25 -- एफएसएल रिपोर्ट में नीट की तैयारी कर रही छात्रा से दरिंदगी और कपड़ों पर स्पर्म (वीर्य) के निशान मिलने के बाद एसआईटी की जांच ने यूटर्न ले लिया है। अभी तक जहानाबाद में परिजनों के इर्द-गिर्द टिकी एसआईटी जांच फिर से पटना और शंभू गर्ल्स हॉस्टल की ओर मुड़ गई है। रविवार को सीआईडी की फॉरेंसिक टीम शंभू हॉस्टल पहुंची और तीसरे मंजिल पर स्थित छात्रा के कमरे को खंगाला। कमरे में बेड शीट, चादर और फर्श को देखा। कई जगहों से नमूने भी इकट्ठा किए। रविवार सुबह 11 बजे फॉरेंसिक टीम हॉस्टल पहुंची। करीब 45 मिनट तक टीम ने हॉस्टल में गहन छानबीन की। जांच टीम के अधिकारी तीसरे मंजिल के उस कमरे में पहुंचे जहां छात्रा रहती थी। इसके अलावा भवन के कई जगहों की भी जांच की गई।सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने बेडशीट, चादर और कमरे के फर्श को साफ सुथरा ...