लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज के एक मेडिकल स्टोर पर दवा खरीद रही नीट कोचिंग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा को सरेराह तमाचे जड़े। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। महाराजगंज निवासी छात्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह वह दवा लेने के लिए साहू सिनेमा रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गई थी। तभी सिद्धार्थनगर निवासी मोईन खान ने उसे रोक लिया। आरोपित छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। मोईन के चंगुल से बच कर छात्रा ने वीडियो रिकार्ड करने का प्रयास किया। इस पर आरोपित ने मोबाइल छीन कर पटक दिया। वहीं, छात्रा के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...