जहानाबाद, जनवरी 20 -- रतनी, निज संवाददाता। नीट की दिवंगत छात्रा गायत्री के न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को सप्तदेव सूर्य मंदिर से लेकर शकूराबाद बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया । कैंडल मार्च के नेतृत्व कर रहे समाजसेवी सह व्यवसाई सुनील कुमार ने बताया कि बीते 6 जनवरी को पटना स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दरिंदों ने गलत हरकत कर मौत का घाट उतार दिया है। आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने कहा कि जघन्य अपराध किया गया है। अगर कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा और बच्चियों की पढ़ाई करने में कठिनाई होगी। प्रतिदिन एक ना एक छात्रा दरिंदगी का शिकार होती रहेगी। लोगों ने देश में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने दोषियों की फांसी की सजा देने की मांग की ...