हजारीबाग, मई 4 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता चार मई को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2025 की हजारीबाग में ठोस तैयारी की गयी है। इस बार परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से सतर्क है। रविवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल आठ केंद्रों में संचालित होगी। संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग, संत कोलंबस कॉलेज, केबी महिला कॉलेज, पीएम केंद्रीय विद्यालय, मार्खम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, आरके प्लस टु हाई स्कूल, केऐन प्लस टू हाई स्कूल ईचाक, जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा, ईचाक में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि के अंदर परीक्षार्थी को छोड़कर अन्य व्यक्तियों की प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही रविवार को होने वाली परीक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तह...