सीवान, जून 15 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट 2025 की परीक्षा में भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र साघर सुल्तानपुर टोले सरसैंया गांव के रहने वाले छात्र शुभम राज ने 720 में से 563 अंक लाकर परचम लहराया है। वह सरसैंया गांव के सुमन कुमार सिंह व वीणा सिन्हा का पुत्र एवं वशिष्ठ सिंह का सुपौत्र है। उसने दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। उसे ऑल इंडिया रैंक 7346 मिला है। उसे जेनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 707 रैंक प्राप्त हुआ है। वह दिल्ली में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह सीएचएस वाराणसी का छात्र रहा है। वहीं से उसने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा पास की। उसने वर्ष 2023 में सीएचएस वाराणसी के छात्र के रूप में सीबीएसई बोर्ड से 92 प्रतिशत अंकों से इंटर की परीक्षा पास की है। इसके पहले उसने ...