हाथरस, जून 16 -- यूजीसी नीट परीक्षा में शहर के आगरा रोड स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन हुआ। चयनित छात्र-छात्राओं का कालेज प्रबंध तंत्र ने सम्मानित किया। प्रतिभाशाली छात्र भावेश कुमार सिंह ने यूजीसी नीट परीक्षा में 1505 रैंक हासिल कर हाथरस जिले का गौरव बढ़ाया एवं विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया। भावेश कुमार सिंह के पिता सुधीश कुमार सिंह सरकारी इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता है। एक और प्रतिभाशाली छात्र प्रजय पार्थ रावत ने नीट परीक्षा में सामान्य केटेगरी में 8175 रैंक हासिल कर विद्यालय व अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया। प्रजय के पिता डॉ प्रवीण देव रावत शहर के प्रतिष्ठित सरकारी इंटर कॉलेज में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। छात्र आदित्य सिंह ने सामान्य केटेगरी में 12175 रैंक हासिल कर विद्यालय व अपने माता-पिता को गौरवान्...