रांची, मई 2 -- खूंटी, प्रतिनिधि। कर्रा के आवासीय विद्यालय का शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने दौरा किया। इस दौरान वहां नीट परीक्षा की तैयारी में जुटीं छात्राओं से संवाद किया। मौके पर उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव एवं प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उपायुक्त ने छात्राओं को आत्मविश्वास बनाए रखने, समय का सदुपयोग करने और कठिन परिश्रम के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन, नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच के साथ कोई भी चुनौती पार की जा सकती है। उपायुक्त ने छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखने और तनावमुक्त रहकर पढ़ाई करने की सलाह भी दी। उपायुक्त ने सभी छात्राओं समेत नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के सभी छात्र-छात्राओं को आगामी नीट परीक्षा ...