अररिया, मई 6 -- अररिया, निज संवाददाता । अररिया सहित देश में रविवार को नीट यूजी की परीक्षा हुई। इसमें कुछ साइबर फ्रॉड ने सेंधमारी की कोशिश भी की। अररिया साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक ठग एसके फैज उर्फ शेख फैज (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। वह अररिया के इस्लामनगर का रहने वाला है और नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज सिलहट बांग्लादेश में एमबीबीएस फोर्थ ईयर का छात्र है। उससे पूछताछ कर साइबर पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साइबर पुलिस को जानकारी मिली थी कि नीट यूजी में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से कुछ ठग संपर्क कर रहे हैं और वह नीट का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा दे रहे हैं। इसके एवज में मोटी रकम की डिमांड की जा रही है। जानकारी के बाद साइबर थाना पुलिस ने प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले एमबीबीएस के छात्र एसके फैज उर्फ शेख फ...