पटना, फरवरी 14 -- नीट पेपर लीक मामले से जुड़ी बड़ी खबर है। पटना सिविल कोर्ट के जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश ने गुरुवार को पेपर लीक के दो आपराधिक मामले में संजीव कुमार उर्फ मुखिया की अग्रिम जमानत अर्जी खारजि कर दी है। नीट पेपर लीक मामला और सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में संजीव मुखिया ने अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी। उसके खिलाफ जारी गिफ्तारी वारंट पर कार्रवाई तेज की जाएगी। 5 मई 2024 को एटीए के तत्वावधान में मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट, नीट की परीक्षा हुई थी। बिहार में पेपर लीक का किंगपिन संजीव मुखिया है। संजीव मुखिया बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक कांड में अपने बेटे डॉ शिव कुमार के साथ जेल जा चुका है। वह नौकरी वाली परीक्षाओं के पेपर लीक का माहिर खिलाड़ी है। दोनों मामले में पक्षकारों को सुनने के बाद कोर्ट ने अभियुक्त उसकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी।...