पटना, नवम्बर 6 -- नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट एसएस 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार से वेबसाइट natboard.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। आवेदन 25 नवंबर तक कर सकते हैं। परीक्षा 26-27 दिसंबर को होगी। परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में डीएम, एमसीएच और डीएनबी सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेस में नामांकन के लिए होती है। इसमें एक प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। एनबीइएमएस ने उम्मीदवारों को आवेदन, भुगतान और दस्तावेज संबंधी सहायता के लिए जानकारी दी है। अगर आवेदन जमा नहीं हुआ है, पेमेंट ...