आरा, मई 4 -- -कड़ी सुरक्षा के बीच आरा शहर के छह केंद्रों पर ली गयी नीट आरा। निज प्रतिनिधि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए रविवार को नीट यूजी की परीक्षा ली गयी। एनटीए की ओर से यह परीक्षा ऑफ लाइन मोड में आयोजित की गयी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी निगरानी की जा रही थी। गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को इंट्री मिली। परीक्षा एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली गयी। जानकारी के अनुसार परीक्षा में 98 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कठिन रहा। बायो का खंड आसान तो भौतिकी काफी कठिन था, जबकि रसायन शास्त्र...