मेरठ, मई 5 -- मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता शहर में 20 केंद्रों पर आयोजित नीट में सभी केंद्रों पर सख्ती देखने को मिली। बॉयोमैट्रिक, मुख्य गेट पर तलाशी, प्रवेश पत्र से फोटो व चेहरा मिलाने से लेकर कई बार परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए। नीट में उपस्थिति का प्रतिशत ठीक रहा। बहुत कम परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, लेकिन पेपर बहुत कठिन रहा। फिजिक्स ने तो परीक्षार्थियों के होश उड़ा दिए। नीट में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक के बीच रहा। मुख्य द्वार पर सख्ती से तलाशी हुई। प्रवेश पत्र के साथ फोटो व चेहरे का मिलान भी कई बार किया गया। पारदर्शी बोतल, स्टेशनरी किट को भी अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। बड़े क्लिप, घड़ी, ब्रेसलेट, चेन भी निकलवा दी गई। केंद्र पर बने काउंटर से परीक्षा के बाद उनका यह सामान वापस किय...