रामपुर, मई 2 -- आगामी चार मई को होने वाली नीट (यूजी-2025) की प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण रूप से कराने के लिए प्रशासन संजीदा है। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि चार मई को अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अपरान्ह दो बजे से शाम छह बहजे तक आयोजित होने वाली नीट (यूजी-2025) की प्रवेश परीक्षा में 2664 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिसके लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय रजा पीजी कालेज में जिला पंचायतराज अधिकारी जाहिद हुसैन, राजकीय जुल्फिकार बालिका इण्टर कालेज में जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान, राजकीय जुल्फीकार इण्टर कालेज में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वेद प्रकाश, राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज में जिला कार्यक्रम...